पुलिस पर हमला करने वाले 04 और फरार आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र में बीते 17 जुलाई को आंवक गांव में दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस बल मौके पर गये थे। शान्ति व्यवस्था बनाने के दौरान एक पक्ष द्वारा पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया गया। जिसमें प्र0नि0 थाना रानी की सराय सहित कई पुलिसकर्मी गम्भीर रुप से घायल हुए थे। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 अनुपम जायसवाल के द्वारा सम्पादित की जा रही थी। जिसमें पूर्व में नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुके है।
जिसके क्रम में आज गुरूवार को पुलिस ने अंकित राजभर पुत्र राजाराम राजभर, अंजीत राजभर पुत्र राजाराम राजभर, आलोक राजभर पुत्र सीताराम राजभर निवासीगण आंवक, सचिन राजभर पुत्र मेवालाल राजभर निवासी चकिदी थाना रानी की सराय को उनके घर से गिरफ्तार किया है।

No comments