Breaking Reports

साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी : नोडल अधिकारी



आजमगढ़ : सचिव, लोक निर्माण विभाग/नोडल अधिकारी आजमगढ़ रंजन कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम हेतु दिनांक 10, 11 एवं 12 जुलाई तक चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियन के सम्बन्ध मे बैठक की गयी। नोडल अधिकारी ने समस्त ईओ को निर्देश दिये की अपने समस्त वार्डों की गलियों, नालियों एवं सड़कों पर निरन्तर साफ-सफाई एवं फागिंग कराते रहें, जहाॅ जल भराव हो तो वहाॅ पर एण्टी लार्वा इस्प्रे का छिड़काव बराबर करवाते रहें। साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उन हैण्डपम्पों का चिन्हांकन कर लें, जहाॅ पर हैण्डपम्पों के लिए प्लेटफार्म नही बने हैं और वहाॅ पर हैण्डपम्पों के पास सफाई कराये। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों में सफाई अभियान के जागरूकता हेतु पब्लिक एड्रेस सिस्टम संचालित करायें। नोडल अधिकारी ने ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को नगर क्षेत्रों में जितने भी हैण्डपम्प हैं, उनको अभियान चलाकर ठीक कराने एवं ओवरहेड टैंकों भी सफाई कराने तथा सभी हैण्डपम्पों की नम्बरिंग करने के निर्देश दिये।

No comments