Breaking Reports

आजमगढ़ में एक साथ 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, कुल संख्या हुई 522



आजमगढ़ : जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। गुरूवार को एक साथ 25 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 
      मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 25 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें एक व्यक्ति जोरीनामी पल्हनी,   एक व्यक्ति बासीपुर रानी की सराय, एक व्यक्ति शारदा मैरिज हॉल के सामने भंवरनाथ हरैया ब्लॉक पल्हनी,  03 व्यक्ति पुलिस लाइन, दो व्यक्ति पूरा दीवान मुबारकपुर,  दो व्यक्ति नूरपुर मुबारकपुर,  दो व्यक्ति बेलइसा पल्हनी, दो व्यक्ति परमानपुर पल्हनी, दो व्यक्ति टैक्सी स्टैंड कप्तानगंज रोड अहरौला, एक व्यक्ति  बड़ौना लालगंज, 03 व्यक्ति निजामाबाद रानी की सराय, एक व्यक्ति सदर बाजार अतरौलिया, दो  व्यक्ति दोस्तपुर सरायमीर एवं एक व्यक्ति 20वी वाहिनी पीएसी के रहने वाले हैं।  
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त  कंटेनमेंट जोन घोषित होगा।
सीएमओ ने बताया की अब तक कुल 522 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 178 एक्टिव केस हैं, 333 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 11 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

No comments