Breaking Reports

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व दहेज मांगने के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : थाना निजामाबाद की निवासी पीड़िता के द्वारा बीते शनिवार को रानी की सराय थाने पर लिखित तहरीर दी गई कि अनन्त पुत्र रामाश्रय ग्रा0 सेमरहां ने नवरात्री के प्रथम दिन शादी करने के लिए रानी की सराय थाने पर बुलाया था। मेरे परिवार व रिश्तेदार सभी लोग 10 बजे थाने पर उपस्थित हो गये, लेकिन अनंत थाने पर नही आया और अब शादी से इन्कार कर रहा है। शादी की सारी तैयारी हो चुकी है। शादी का कार्ड बंट चुका है। अगर इस दिन शादी नही होती है तो मै अनन्त पर मुकदमा करके आत्महत्या कर लूंगी। हमे समाज में जिल्लत भरी जिन्दगी जीनी पड़ रही है और पूरा परिवार मानसिक तनाव से गुजर रहा है। जिसका जिम्मेदार अनन्त एवं उसका पूरा परिवार है। अब उनका कहना है कि मुझे दहेज में 10 लाख रु0, चार पहिया वाहन और मेरे नाम से जमीन व घर दोगे तो शादी करुंगा नही तो ऐसे ही समाज में बेइज्जत करुंगा। मेरे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

   आज मंगलवार को रानी की सराय थाने की पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि बेलईसा चौराहा पर वांछित आरोपी अनन्त यादव मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर पहुँच गयी। आरोपी अनन्त यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी सेमरहा थाना रानी की सराय करीब 09.00 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया है।

No comments