युवक की गला दबाकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव
पवईं थाना क्षेत्र के दरीबपुर गांव निवासी 18 वर्षीय प्रदीप कुमार परिवार का भरण पोषण करने के लिए डीजे बजाने के साथ ही गांव के समीप स्थित नदी पार कराने के लिए नाव चलाता था। उसके पिता का आठ माह पूर्व निधन हो गया था। प्रदीप चार भाइयों में सबसे छोटा था। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम लगभग सात बजे वह कहीं जाने के लिए घर से निकला। बहुत देर बाद भी नहीं लौटने पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था। मंगलवार की सुबह धान की कटाई करने जा रहे किसानों ने गन्ने के खेत में प्रदीप का शव पड़ा देखा तो सन्न रह गए। सूचना मिलते ही पवई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक का मोबाइल मौके नही मिला। भाई राजेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

No comments