Breaking Reports

तरवां : विद्यालय बच्चों द्वारा फूंका गया पाकिस्तान का पुतला



आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र के महंगूगंज बाजार में स्थित माता इंदिरा सनी देवी न्यू ब्राइट स्कूल व बाजारवासियों ने इमरान खान और पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया साथ ही तरह-तरह के नारे लगाए गए। जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, इमरान खान मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ आदि नारे लगाए। आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हम भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि अब बहुत हो चुका दुश्मनों को सबक सिखाना ही पड़ेगा। यह घटना बड़ी ही दुख भरी है, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। अब सब्र का बांध टूट चुका है। इसका मुंहतोड़ जवाब देना बहुत ही जरूरी है, भारत का हर नौजवान इस घटना का इंसाफ चाहता है।
 इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील चौहान, महावीर, सोनू, अजय यादव, विकास गुप्ता, उमेश, प्रियांशु, धर्मू चौहान, मिथिलेश, संदीप आनंद, विशाल, अजीत आदि लोग उपस्थित रहे।

-बृजभूषण रजक

No comments