तिरंगा यात्रा निकालकर पाकिस्तान व आतंकवाद का फूंका पुतला, जमकर की नारेबाजी
आजमगढ़ : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। जिसके विरोध में बाबा रामप्यारे सिंह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान मोहब्बतपुर के प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ सुनील कुमार जैन के नेतृत्व में छात्रों द्वारा तिरंगा मार्च निकालकर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह तिरंगा मार्च कॉलेज परिसर से जमुड़ी होते हुए शाहगढ़ चौराहे तक निकाला गया। इस दौरान छात्रों ने शाहगढ़ चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, भारतीय सैनिक जिन्दाबाद, शहीद सैनिक अमर रहें।
इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने भारत सरकार से मांग किया कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो जिससे इस प्रकार की निंदनीय घटना दोबारा न घटित हो सके।
इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक डॉ प्रेम बहादुर सिंह, हरेंद्र सिंह, सच्चिदानंद मौर्य, धर्मेंद्र वर्मा, गगन प्रकाश विश्वकर्मा, राकेश मिश्रा, प्रीति यादव, संतोष मिश्रा, गोविंद यादव, मकरन्दा सिंह एवं सभी छात्र/छात्राध्यापक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

No comments