यूपी सरकार ने जारी की एडवाइजरी, 4 मई को क्या खुलेगा देखिये
लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन 3 एवं उद्योगों के संचालन के संबंध में निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत भारत सरकार की गाइड लाइन को लगभग पूरी तरह से लागू किया जा रहा है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि विमान सेवा बन्द रहेगी, केवल आपातकाल में एयर एम्बुलेंस की सेवा रहेगी, यात्री रेल सेवा बंद रहेगी, सिर्फ विशेष रेल जो केंद्र द्वारा प्रवासी श्रमिकों और दूसरे लोगों के लिए चलाई गई हैं सिर्फ वही चालू रहेंगी। मेट्रो बन्द रहेगी।
सभी प्रकार के स्कूल, काॅलेज, शैक्षणिक संस्थान व सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। चिकित्सा के चलते यदि अंतर्राज्यीय आवागमन की अनुमति होगी। हाॅस्पिटैलिटी सर्विसेज होटल आदि भी नहीं खुलेंगे। सिनेमा, माॅल, शाॅपिंग सेंटर, जिम, खेल परिसर, तरणताल, मनोरंजक पार्क, असेम्बली हाॅल कुछ को भी खोलने की अनुमति नहीं होगी। सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम या अन्य किसी भी सामूहिक गतिविधि के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए सुबह 7 बजे से रात 7 बजे तक ही अनुमति होगी। 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति या किसी बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया गया है
No comments