जिलाधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल का किया आकस्मिक निरीक्षण
आजमगढ़ : कान्हा गोवंश आश्रय स्थल शाहगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किय गया। जिसमें निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गोवंश आश्रय स्थल 60 पशुओं को रहने हेतु निर्मित हो चुका है, किन्तु अभी तक एक भी पशु यहां पर नहीं हैं। BDO सठियांव को निर्देश दिए कि गोवंश आश्रय स्थल पर स्थानीय कृषको से वार्ता कर भूसा एकत्र कर रखें, ताकि भविष्य में रखे जाने वालें पशुओं को भूसा की कमी न हो सके। आश्रय स्थल के चारों तरफ से कटीले तार से घेराबन्दी करें, जिससे पशु इस आश्रय स्थल से बाहर न जा सके।
No comments