जिले के मिष्ठान भण्डार एवं रेस्टोरेंटों का निरीक्षण, 9 के खिलाफ नोटिस जारी
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा मिष्ठान भण्डार एवं रेस्टोरेंटों पर सघन अभियान के लिए खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की टीम बनायी गयी है, जिसके दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा आज पूरे जनपद में सघन अभियान चलाकर प्रांशु बेकर्स एंड रेस्टोरेंट नजदीक आरटीओ ऑफिस, बजरंग स्वीट हाउस निकट आरटीओ ऑफिस, श्री राम भोग मिष्ठान भंडार एवं रेस्टोरेंट्स, चैरसिया ढाबा, बसेरा ढाबा, बांकेलाल ढाबा रानी की सराय, बांबे चाइनीस रेस्टोरेंट, मिठाईवाला, छीर सागर बेलेसा, इसके अलावा 2 गोसाई बाजार के मिष्ठान भंडार, किशोरी लाल स्वीट्स जीयनपुर, रसराज स्वीट अजमतगढ़, जनता स्वीट्स निजामाबाद एवं राज रेस्टोरेंट (कुल 15) का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया कमी पाए जाने पर कुल 9 खाद्य कारोबारकर्ताओं को नोटिस जारी की गई है। 2 दिन में इनके द्वारा सुधार न किए जाने पर इनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों एवं महामारी अधिनियम 1897 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर दी जाएगी, जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित खाद्य कारोबार कर्ताओं का होगा।
No comments