Breaking Reports

फर्जी आदेश बनाकर सीट ट्रक को थाने से छुड़ाया, चार गिरफ्तार


आजमगढ़ : एआरटीओ ने 27 फरवरी को तीन ट्रकों को सीज कर थाना सिधारी के हवाले किया था। 13 मार्च को सीज किये गये ट्रकों को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर थाने से रिलीज कराकर ट्रक लेकर भाग गये थे। बाद में जानकारी हुई कि जो ट्रक अवमुक्त की गयी है उसके अवमुक्त आदेश फर्जी हैं। इस सम्बन्ध में पुलिस स्थानीय थाने पर 10 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ट्रक की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई।


   बृहस्पतिवार को सिधारी पुलिस आरटीओ कार्यालय के पास मौजूद थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रकों को कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर थाने से रिलीज कराकर ले भागने वाले गाजीपुर से छतवारा होते हुए बैठौली से होकर टांडा जायेगे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बैठौली तिराहे पर पहुँच घेराबंदीकर गाजीपुर से आने वाले ट्रकों का इन्तजार करने लगी। कुछ ही देर बाद आ रही 03 ट्रकों की नम्बर प्लेट से पहचान कर उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख ट्रक चालकों ने अचानक ब्रेक लगाकर ट्रक से कूदकर भागना चाहे, लेकिन पुलिस ने दो चालक को घेरकर पकड़ लिया गया तथा एक चालक ट्रक से कूदकर भाग गया। पुलिस ने चालक संजय कुमार यादव निवासी ग्राम पहाड़ीपुर थाना मोहम्मदपुर युसुफपुर जनपद गाजीपुर व इस्माइल अहमद निवासी ग्राम हरपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ को गिरफ्तार कर लिया। महेश यादव निवासी सर्फुद्दीनपुर थाना सिधारी व सन्तोष तिवारी निवासी ग्राम घोरठ थाना सिधारी को एआरटीओ कार्यालय के बाहर से से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो लैपटाप, दो लैपटाप चार्जर, एक मोहर रबर बरामद किया है।


 पूछताछ में ट्रक चालकों ने बताया कि 27 फरवरी को एआरटीओ ने ट्रकों को थाना सिधारी पर लाकर सीज कर दिया गया था। उस समय हम लोग टाड़ा से गाजीपुर की तरफ जा रहे थे, तभी पकड़े गए थे। 13 मार्च को अपने मालिक के साथ एआरटीओ कार्यालय के बाहर सन्तोष तिवारी, महेश यादव, उमाचरण व मुन्नू यादव से मिले। उन्होंने बताया कि हम लोग तुरन्त गाड़ी को रिलीज करा देंगे। फर्जी आदेश तैयार कर थाने पर आकर गाड़ी को रिलीज कराकर चले गये।

No comments