गैंगस्टर एक्ट व 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाने की पुलिस रविवार की सुबह बनवारी मोड़ के पास से गैंगस्टर एक्ट व 25 हजार का इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजकुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सिधारी स्वतंत्र देव सिंह ने तहरीर देकर अपने थाने में हरिश्चन्द उर्फ हरिश पुत्र प्रहलाद यादव निवासी सोफीपुर थाना निजामाबाद के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। जिसकी जांच शहर कोतवाल को सौंपी गई है। हरिश्चंद की गिरफ्तारी के लिए उसके खिलाफ एसपी की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। रविवार को हरिश्चंद किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था। रास्ते में बनवारी मोड़ सिक्सलेन अण्डरपास ओवरब्रीज के पास से मुबारकपुर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।

No comments