Breaking Reports

ऑपरेशन वज्रपात के तहत 24 घण्टे में 16 अभियुक्त गिरफ्तार


आजमगढ़ :  पुलिस ने ऑपरेशन वज्रपात के तहत 24 घण्टे के अन्दर पुलिस मुठभेड़, गैंगस्टर एक्ट, लूट की योजना बनाने वाले इनामिया सहित कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में 7 लुटेरे गिरफ्तार किये गये है, जिसमें 3 लुटेरे मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हुये है।  गंभीरपुर थाने की पुलिस ने चार, कप्तानगंज थाने की पुलिस ने एक और सरायमीर थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 4 तमंचा, 10 कारतूस, घटना में प्रयुक्त 4 बाइक तथा लूट की 7 आईडी कार्ड, 4 मोबाइल, एक टैबलेट व 7700 रूपये नगद बरामद किया गया है।

इसके अलावा गैंगस्टर एक्ट व 25 हजार का इनामिया बदमाश मुबारकपुर थाने से, फूलपुर कोतवाली पुलिस ने दो और जीयनपुर ने एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। रानी की सराय थाने की पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है। जहानागंज थाने की पुलिस ने मारपीट के तीन आरोपी, मुबारकपुर थाने की पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले दो, बरदह थाने की पुलिस ने दहेज हत्या के दो , फूलपुर कोतवाली ने दुष्कर्म के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

No comments