शिक्षिका की साजिश का पर्दाफाश, फर्जी गर्भपात सर्टिफिकेट पर पति को फंसाया
आजमगढ़ : जिले में एक शिक्षिका द्वारा अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ फर्जी गर्भपात रिपोर्ट दर्ज कराने का मामला सामने आया है। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर निवासी मनोरंजन कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ज्योति कुरील, जो कि एक परिषदीय विद्यालय में शिक्षिका हैं, ने अपने पिता अजय प्रसाद कुरील और लखनऊ स्थित बाला नर्सिंग होम के डॉक्टर पीएन पांडेय के साथ मिलकर साजिश रचते हुए बिना गर्भधारण किए और बिना किसी आवश्यक मेडिकल जांच के फर्जी गर्भपात का सर्टिफिकेट बनवाया। इस सर्टिफिकेट के आधार पर, ज्योति कुरील ने अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ लखनऊ में रिपोर्ट दर्ज करा दी।
मनोरंजन कुमार ने बताया कि शादी के तीन माह बाद उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी मिल गई थी। लेकिन इसके कुछ समय बाद पत्नी ने उसे अज्ञात व्यक्तियों से अश्लील बात करते हुए पकड़ा, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इसके पत्नी ने अपने पिता के साथ मिलकर पति को परेशान करना शुरू कर दिया। इस साजिश में ज्योति कुरील ने बाला नर्सिंग होम के डॉक्टर से बिना किसी वास्तविक गर्भपात के सर्टिफिकेट हासिल किया और उसे आधार बनाकर मेडिकल अवकाश पर चली गई, जिससे वह शिक्षा विभाग से 45 दिनों तक मेडिकल अवकाश पर रही।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पति ने आजमगढ़ के जिलाधिकारी से जांच की मांग की। जिलाधिकारी के आदेश पर सीएमओ ने डॉक्टरों की एक टीम गठित कर ज्योति कुरील का मेडिकल परीक्षण करवाया। परीक्षण में यह पाया गया कि न तो गर्भधारण हुआ था और न ही कोई गर्भपात हुआ था, जिससे महिला के द्वारा पेश किया गया सर्टिफिकेट पूरी तरह से फर्जी साबित हुआ। इस दौरान ज्योति कुरील का स्थानांतरण प्राथमिक विद्यालीय सैदौली गरथैली बुढ़ानुपर ब्लाक बिलरियागंज से आजमगढ़ से प्राथमिक विद्यालय सुजियानी ब्लाक संडीला जिला हरदोई कर दिया गया।
पीड़ित पति ने इस मामले में कार्रवाई के लिए एसपी से भी गुहार लगाई थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वह मामले को कोर्ट में ले गए। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ज्योति कुरील, उसके पिता अजय प्रसाद कुरील और बाला नर्सिंग होम के संचालक डॉ. पीएन पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आजमगढ़ के कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पक्ष के खिलाफ जांच जारी है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

No comments