रामसरित हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के देवकडी बसिरखा गांव में मंगलवार की रात को 55 वर्षीय रामसरित राम पुत्र स्व. स्नेही की हुई हत्या से संबंधित वांछित आरोपी को तलाश कर रही पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिकंदरपुर तिराहे के पास उपरोक्त मुकदमा संबंधित रामबरन पुत्र बुझावन निवासी देवकडी बसिरखा, थाना अतरौलिया कहीं भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त रामबरन ने बताया कि मेरे बेटे का रामरहीस की बेटी से प्रेम सम्बन्ध था जिसको को लेकर दिनांक- 9 फरवरी 2018 को उसकी मारपीट कर हत्या कर दी थी, जिसका बदला लेने के लिए मैंने उसकी हत्या की। अभियुक्त की निशानदेही पर कुएं से आला कत्ल एक अदद लोहे की तलवार व कुल्हाड़ी लोहे की बेत लगी हुई बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया राकेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह व कांस्टेबल राजेंद्र कुशवाहा सम्मिलित थे।

No comments