ग्राम प्रधान की हत्या करने जा रहे शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
आजमगढ़ : गाजीपुर के चौंजा गांव के ग्राम प्रधान की हत्या करने जा रहे दो बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने रोडवेज के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश बहादुर एवं क्षेत्राधिकारी नगर इलामारन के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनय कुमार मिश्रा को गुरूवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति रोडवेज बंधा स्थित महाराजा होटल के सामने किसी व्यक्ति की हत्या करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व स्वाट टीम ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम संतोष सिंह पुत्र स्व. शिवनाथ सिंह ग्राम अलीपुर मदरा थाना भुरकुरा जनपद गाजीपुर एवं दूसरे ने अपना नाम उदयभान यादव पुत्र मेलुहू यादव ग्राम भगवानपुर (लठवां) थाना तरवा आजमगढ़ बताया। तलाशी के दौरान दोनो अभियुक्तों पास से एक अदद रिवाल्वर 32 बोर, चार जिंदा कारतूस 32 बोर, 02 अदद कट्टा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस, ₹8000 नगद और एक बोलेरो वाहन UP61X7011 बरामद किया गया।
पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों ने एक लाख की सुपारी लेकर गाजीपुर जिले के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के चौंजा गांव के प्रधान अजीत सिंह उर्फ चुन्ना सिंह की हत्या करने जा रहे थे।

No comments