आजमगढ़ में बड़ा राशन घोटाला: कोटेदार के गोदाम से 161 क्विंटल खाद्यान्न गायब, कोटेदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहगढ़ की उचित दर दुकान पर बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के छापा मारने पर कोटेदार चंदन कुमार यादव के गोदाम से 70.28 क्विंटल गेहूं, 90.40 क्विंटल चावल और 0.45 क्विंटल चीनी सहित कुल 161 क्विंटल खाद्यान्न गायब मिला।
31 अंत्योदय और 152 पात्र गृहस्थी कार्डधारकों सहित कुल 183 परिवारों ने लिखित बयान दिया कि नवंबर में ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाने के बावजूद उन्हें एक किलो राशन तक नहीं मिला। शिकायत पर 24 नवंबर को पूर्ति निरीक्षक मौके पर पहुंचे तो दुकान बंद मिली और सैकड़ों लोग राशन के इंतजार में खड़े थे।
पीडीएस पोर्टल की रिपोर्ट से तुलना में पाया गया कि अक्तूबर बचा स्टॉक, नवंबर के स्टॉक और दिसंबर के उठाव के आधार पर कोटेदार के पास 104.38 क्विंटल गेहूं और 158.54 क्विंटल चावल होना चाहिए था। जबकि मौके पर सिर्फ 34.10 क्विंटल गेहूं और 68.14 क्विंटल चावल मिला।
पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार पर खाद्यान्न के दुरुपयोग, मनमाना वितरण और आवश्यक वस्तु के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा की। पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया जांच में अनियमितता मिलने पर सिधारी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

No comments