Breaking Reports

जनपद के दो सिपाहियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल



आजमगढ़ : यूपी 100 में तैनात दो सिपाहियों ने शनिवार को ईमानदारी की मिसाल पेश की। उन्होंने रास्ते में गिरे रुपये से भरा पर्स एक व्यक्ति को बुलाकर उसे लौटा दिया।
  यूपी 100 के पीआरवी 3860 पर तैनात आरक्षी भूपेंद्र यादव व होमगार्ड कालिका शुक्रवार की शाम को हरबंशपुर क्षेत्र में यूपी 100 की बाइक से गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान हरबंशपुर तिराहा के पास सड़क पर किसी व्यक्ति का पर्स गिरा पाया। उन्होंने पर्स खोला तो उसमें सात हजार रुपये के अलावा एलआईसी की एक पर्ची मिली। पर्ची पर दिलीप गोंड पुत्र राम प्रसाद ग्राम डोडोपुर थाना निजामाबाद लिखा हुआ था। यूपी 100 के सिपाही ने उक्त पर्ची के आधार पर दिलीप का मोबाइल नंबर पता कर उसे फोन किया और पर्स मिलने की सूचना दी। पीड़ित दिलीप शनिवार की शाम को अपना पर्स लेने के लिए पुलिस लाइन पहुंचा। सीओ सिटी इला मारनजी ने जब दिलीप से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह रोडवेज स्थित एक गैस एजेंसी का कर्मचारी है। शुक्रवार को वेतन मिलने पर उक्त रुपये को पर्स में रखकर अपने घर जा रहा था कि रास्ते में गिर गया। पूछताछ के बाद सीओ सिटी ने दिलीप का पर्स वापस लौटा दिया। साथ ही उन्होंने सिपाही की ईमानदारी पर उसे एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र दिलाने का आश्वासन दिया। सिपाहियों के इस ईमानदारी की चर्चा पूरे दिन पुलिस लाइन में होती रही।

No comments