Breaking Reports

आजमगढ़ में एक ही दिन 18 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल संख्या 198



आजमगढ़ : मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 18 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें से 01 व्यक्ति आमागर्वी हरैया, 01 व्यक्ति शाहडीह हरैया, 01 व्यक्ति कुरसौली हरैया, 01 व्यक्ति कोटिला, रानी की सराय, 03 व्यक्ति रानी की सराय आजमगढ़, 01 व्यक्ति बधरिया संजरपुर आजमगढ़, 01 व्यक्ति बनगाॅव मार्टीनगंज, 01 व्यक्ति खरका तरवाॅ लालगंज, 01 व्यक्ति बनगाॅव तरवाॅ आजमगढ़, 01 व्यक्ति नवरसिया तरवाॅ लालगंज, 01 व्यक्ति मुड़हर गम्भीरपुर आजमगढ़, 02 व्यक्ति सहनुडीह बरगहाॅ आजमगढ़, 01 व्यक्ति श्यामकपुर पवई, 01 व्यक्ति गोरथनी अतरौलिया, 01 व्यक्ति ग्राम भीमाकोल, हुंसेपुर ब्लाक कोयलसा का रहने वाला है। सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कन्टेनमेंट जोन घोषित होगा।
उन्होने बताया कि इस प्रकार अब तक कुल 198 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 34 एक्टिव केस हैं, 158 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 06 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

No comments