फ्लिपकार्ट एजेन्सी से लूट की घटना को अंजाम देने वाला 01 शातिर गिरफ्तार
आजमगढ़ : जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के ग्रा0 बालापुर पोस्ट चकलाल चन्द निवासी अभय कुमार मिश्र पुत्र नरेन्द्र मिश्र ने 06 फरवरी को सूचना दी कि लगभग 07.15 बजे सांय 4 हथियार बन्द अपराधी बवाली मोड़ करतारपुर स्थित फ्लिपकार्ट एजेन्सी कार्यालय में घुस गये और आते ही वहाँ उपस्थित कार्मिकों के साथ गाली-गलौज देते हुए तमंचा दिखाकर धमकाया और सबको एक जगह बैठा दिया तथा एजेंसी का नगद रूपया लगभग 6,31,702/- था सीसीटीवी एनवीआर और इंटरनेट राऊटर आदि भी अपने साथ लूट ले गये। इस सूचना पर थाना कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा उपरोक्त प्रकरण पर गम्भीर संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में आज रविवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा करतालपुर से सुबह 04.00 बजे इस घटना से सम्बन्धित अभियुक्त बंश कुमार उर्फ कामू यादव पुत्र सुबेदार यादव निवासी कन्धरापुर (पश्चिम का पुरा) थाना कन्धरापुर को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो बंश कुमार द्वारा पुलिस पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया गया। फिर भी पुलिस ने अपना बचाव करते हुए अभियुक्त को अवैध तमंचा, कारतूस व लूट के नगद 16,500 रू/- के साथ गिरफ्तार किया। बरामद अवैध असलहे का निरीक्षण किया गया तो तमंचा .315 बोर एवं उसमें पुलिस पार्टी पर फायर किये गये कारतुस का .315 बोर खोखा मौजूद था तथा अभियुक्त के जेब से तीन अदद जिन्दा कारतुस .315 बोर भी बरामद हुआ। अभियुक्त की निशादेही पर एजेंसी से लूटे गये एक अदद स्कैनर को भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त वंश कुमार उपरोक्त से इस अपराध की घटना एवं उनकी अपराध प्रणाली के बारे में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि इस फ्लिपकार्ट एजेन्सी की लूट की घटना की योजना उसने तथा उसके साथियों ने जेल में रहकर बनायी थी और बाहर आने पर उसने तथा अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। अभियुक्त ने बताया कि उसके पास से बरामद असलहा लूट की घटना में प्रयुक्त किया गया था तथा बरामद नगद धन लूट में मिले हिस्से (50 हजार रूपये) का ही बचा हुआ धन है। लूट में घटना स्थल से मैं एक स्कैनर भी लेकर भागा था। जिसे मैने रास्ते में झाड़ी में फेक दिया था। जिसे आपकों बरामद करा दिया हूँ।

No comments