Breaking Reports

डिप्टी सीएम ने सिधारी हाइडिल एवं हरबंशपुर पुल का किया लोकार्पण



आजमगढ़ : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले के सिधारी हाइडिल पुल एवं हरबंशपुर पुल का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। शहर स्थित नेहरू हाल में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा जिले के विकास में गति देने के लिए दो पुलों का लोकार्पण किया। उस पर हम भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एवं आज़मगढ़ जनता की तरफ से उपमुख्यमंत्री का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।  इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अखिलेश मिश्र, जिला महामंत्री द्वय नागेंद्र पटेल एवं पवन सिंह मुन्ना, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा  योगेंद्र सिंह, अभिनव श्रीवास्तव,  विजय पटेल, रामप्रताप सिंह मोनू, जीत बहादुर सिंह, राजीव शुक्ला एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments