आम विक्रेता की हत्या करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर में सोमवार की सुबह 8:00 बजे आम बेचने के लिए चौकी लगाने के विवाद में पड़ोसी युवक अनस पुत्र तुफैल ग्राम खुदादादपुर ने आबिद पुत्र मुन्नू निवासी खुर्द आदमपुर थाना निजामाबाद (मृतक) को गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से घायल युवक को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस सम्बन्ध में थाना निजामाबाद पर मृतक के चचेरे भाई दाउद अहमद की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सदर मो0 अकमल खाँ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद अनवर अली खाँन को घटना का तत्काल अनावरण करने तथा अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर आज मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक अनवर अली खाँन व पुलिस टीम द्वारा उक्त मुकदमे में नामजद अपराधी अनस पुत्र तुफेल व तुफेल पुत्र जानमोहम्मद को लाहीडीह बाजार से सुबह 06.00 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चालान किया गया।
पूछताछ में अनस (22) ने अपने जुर्म को कुबूल करते हुये बताया कि सोमवार को करीब 8.00 बजे मेरा, मेरे अब्बा व भाई असहद का झगड़ा आम की चौकी को अपनी जगह पर रखने की बात को लेकर मेरे गाँव के मुहम्मद आबिद पुत्र नुरुल हुदा व उसके घर वालो से हो गया था जिसमें मेरे अब्बा के चेहरे पर चोट लग गई थी। मौके पर बहुत से लोग आकर बीच बचाव कर दिये थे। इतने लोगों के सामने हमारी बेइज्जती हो गई थी तथा मुहम्मद आबिद व उसके परिवार वाले हम लोगों को उकसा रहे थे कि गाँव में आते आते घर के पास हम दोनों पक्षों में फिर झगड़ा हो गया तथा मैं इतना गुस्से में आ गया कि मैने अपने घर में अपने तमंचे को निकालकर एकाएक घर से बाहर आकर मुहम्मद आबिद के सीने पर गोली मार दी जिससे वह मौके पर ही गिर गया तथा इतना होते ही मैं, मेरे अब्बा व भाई असहद अलग-2 दिशाओं में गाँव से पुलिस के डर की वजह से भाग निकले। घटना में प्रयुक्त तमंचे को मैने भागते-2 मुर्गी फार्म व इजहार अहमद के खेतों के आसपास झाड़ियों में कही फेंक दिया।
No comments