Breaking Reports

जिले में ट्रेनों से आये 8 यात्री समेत 11 कोरोना संक्रमित मिले


आजमगढ़ : कोराेना संक्रमण को मात देने के लिए एक तरफ जहां टीकाकरण कराया जा रहा है, तो वही दूसरी तरफ जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपना पांव पसार रहा है। सोमवार की देर शाम आई रिपोर्ट में ट्रेन से आए आठ यात्रियों समेत 11 व्यक्ति काेराेना संक्रमित पाये गये हैं। 

  मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में छह की एंटीजेन, चार की आरटीपीसीआर और एक की ट्रूनाट से जांच हुई हैं। ट्रेन से आने वाले यात्रियों में चार आजमगढ़ और चार मऊ के शामिल हैं। जिसमें सात दिल्ली एवं एक मुंबई से आये हैं। जिले में वर्तमान समय 34 सक्रिय केस हैं। बताया कि आज कुल 846 सैंपल लिए गए हैं।

No comments