सीएम योगी का फैसला, 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद
लखनऊ : सोमवार को लखनऊ आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने को लेकर चर्चा के लिए एक हाई लेवल मीटिंग की। सीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी चिंता जाहिर की है साथ ही उन्होंने संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव, होली का त्योहार और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय और निजी विद्यालयों को 24 से 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है। बाकी शिक्षण संस्थानों में जहां परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रही हैं वहां 25 से 31 मार्च तक छुट्टी रहेगी। सीएम ने कहा कि कोरोना से बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए संक्रमण की स्थिति को रोकने के सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं।
No comments