Breaking Reports

मोटरसाईकिल चोर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, 3 मोटरसाईकिल व 4 चाकू बरामद


आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर उसे बेचने वाले गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त चार सदस्यों में से एक सदस्य भैंस की भी चोरी करता था।


  महराजगंज थाना पुलिस आज रविवार को परशुरामपुर बाजार में चेकिंग कर रही थी। इसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर महराजगंज की तरफ से बिलरियागंज जा रहे हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम तत्काल मुखबिर को साथ लेकर परशुरामपुर नहर पुलिया पर आकर आने जाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग करने लगी। कुछ देर में 03 मोटरसाईकिलों पर सवार 04 व्यक्ति महाराजगंज की ओर से आते दिखाई दिये। मुखबिर इशारा करके बताया कि यही वे चोर हैं। उक्त व्यक्तियों को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया और रुकते ही घेरकर चारों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम अनुज चौहान पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम भलुवाई थाना बिरलियागंज, भोला यादव उर्फ रंजीत पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी ग्राम गोपालपुर थाना महराजगंज, विनोद यादव उर्फ बंगाली पुत्र रामसरन यादव निवासी भटनी थाना महराजगंज एवं मनोज गौड़ पुत्र रामअचल गौड़ निवासी रामपुर (दशराजपट्टी) थाना महराजगंज बताया। चारों व्यक्तियों के पास से 04 चाकू बरामद हुआ है। 


 गिरफ्तार मनोज गौड़ ने पूछताछ में बताया कि मै व मेरा भाई संदीप गौड़ मिलकर अपने पिकअप से भैंस की चोरी भी करते है व कई जिलों में कर चुके है। दिसम्बर व जनवरी महीने में मै, संदीप व कुछ अन्य लोग मिलकर रग्घुपुर में सड़क किनारे स्थित मकान के सामने से भैंस चोरी की थी। 

गिरफ्तार चारों व्यक्तियों ने बताया कि हम लोगों का मोटरसाइकिल चोरी का एक गैंग है, जिसका सरगना धनंजय चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी भलुवाई थाना बिलरियागंज है। हम लोगों ने धनंजय के साथ मिलकर बरामद की गयी मोटरसाइकिलों को अलग-अलग स्थानों से चुराया था। धनंजय के कहने पर इन्हें किसी को बेचने की फिराक में थे।

No comments