Breaking Reports

एडीजी ने एएचटीयू थाना भवन का किया उद्घाटन, अपराधियों के खिलाफ की गयी कार्यवाई को गिनाया



आजमगढ़ : आज शनिवार को एडीजी बृजभूषण द्वारा एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) थाना भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन उपरांत एडीजी द्वारा महिला थाना व आगन्तुक कक्ष महिला हेल्प डेस्क थाना कोतवाली का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के पश्चात एडीजी द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की गई, जिसमें उनकी समस्याओं के विषय में पूछा गया तथा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान तथा कोविड-19 के दिशा-निर्देश पर चर्चा की गई। सभी लोगों को मास्क पहनने और सैनिटाइजर का प्रयोग के बारे में बताया गया और कहा कि एक सप्ताह तक लोगों को इसके प्रति जागरूक करेंगे, इसके बाद कड़ी कार्यवाई की जायेगी।


एडीजी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल 2020 से अब तक 3068 अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजा गया है। माफियाओं की 380 करोड़ की संपत्ति को या तो जब्त कर लिया गया या फिर ध्वस्त करा दिया गया है। गोकशी के मामले में 1043 को गैंगस्टर में जेल भेजा गया और 6 गोकशी करने वालों पर रासुका लगाई गई है। इस मामले में 7 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। अवैध शराब में 340 तस्करों पर गैंगस्टर लगा जेल भेजा गया और इनकी 21 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। 188 गैंगों का पंजीकरण किया गया है। 1203 की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। 1024 गुंडों को जिला बदर किया गया है। 29 पर रासुका लगाई गई है। एक माफिया विशेष से जुड़े 129 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है, जो अपना अपराध छिपाकर ठेकेदारी समेत अलग-अलग कारोबार में लगे हुए थे। पिछले 4 वर्षों में 561 मुठभेड़ में 14 अपराधी मारे गए, 99 घायल एवं 1064 गिरफ्तार किये गये हैं।

इस दौरान डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे, एसपी सुधीर कुमार सिंह, एएसपी नगर पंकज कुमार पाण्डेय, एएसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, एएसपी यातायात सुधीर जायसवाल व समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी कोतवाली व महिला थाना प्रभारी मौजूद रहे।

No comments