पुलिस मुठभेड़ में ईनामिया अपराधी गिरफ्तार
कप्तानगंज थाना पुलिस आज सोमवार को मुखबिर की सूचना पर उसके बताये गये स्थान पर पहुंचकर मोटरसाइकिल से जाते हुए व्यक्ति को रोका, तो वह व्यक्ति पुलिस को देखकर वाहन से कूदकर भागते समय पीछे मुड़कर पुलिस पर निशाना बनाकर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए भागते हुए अपराधी राजेन्द्र निषाद पुत्र रामअवध निषाद ग्राम खिरिडिहा थाना कप्तानगं को दौड़ाकर कर ग्राम खिरिडीहा से समय गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाने पर राजेन्द्र निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान माननीय न्यायालय किया है।
गिरफ्तार अपराधी राजेन्द्र निषाद के विरूद्ध मुबारकपुर थाने पर मुकदमा दर्ज है जिसमें वह वांछित चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए इसके उपर एसपी सुधीर कुमार सिंह द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
No comments