Breaking Reports

मिशन शक्ति : प्रत्येक गाँव व मोहल्लों में सुरक्षा समिति का किया जायेगा गठन



आजमगढ़ : आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ० राजेश तिवारी के नेतृत्व में मोहल्ला दलालघाट थाना कोतवाली में महिलाओं और बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक कराने के लिए "मिशन शक्ति" अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एसपी ट्रैफिक द्वारा क्षेत्र की काफी संख्या में मौजूद महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों, महिला संबंधित कानूनों की जानकारी, 1090 ऐप, 190, 181, 112, 1076, 1098, 102, 108 नंबरों के इस्तेमाल करने संबंधित जानकारियों के साथ ही अपनी आत्मसुरक्षा करने के सम्बंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। थाने पर कार्यरत "महिला हेल्प डेस्क" व नवस्थापित "थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग" के बारे में भी जानकारी दी गयी। महिलाओं व बालिकाओं को जनजागरूकता संबंधित पम्पलेट्स भी वितरित किये गए।


    मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम के दौरान मौजूद महिलाओं व बालिकाओं से उनके प्रति व आसपास किसी भी तरह से हो रहे उनके उत्पीड़न के सम्बंध में जानकारी कर पूर्ण रूप से निवारण करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही एसपी ट्रैफिक द्वारा यह भी बताया गया कि जनपद में लगभग प्रत्येक गाँव व मोहल्लों में कम से कम 10 बालिकाओं के साथ एक सुरक्षा समिति का अतिशीघ्र ही गठन किया जाएगा, जो अपने क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं की सहायता के साथ ही उन्हें जागरूक व स्वावलम्बित भी करने का प्रयास करेंगी, जिसकी शुरुआत आज थाना कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला सीताराम दलालघाट से की गई।

 इस दौरान मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के के गुप्ता, चौकी प्रभारी पहाड़पुर विनय कुमार दुबे व थाना कोतवाली की एन्टी रोमियो टीम भी उपस्थित रही।

No comments