गो तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार, 26 फरार
इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान पर पहुंचकर देखा तो कुछ व्यक्ति गोवंशीय पशुओ को लाद रहे थे। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की घेराबंदी करने पर ट्रक चालक अपनी ट्रक को अचानक तेज गति से चला कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से चढ़ाने का प्रयास किया। जिसमें ट्रक से धक्का लगने से उपनिरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद व राजेन्द्र प्रसाद यादव को चोट लग गयी। ट्रक चालक अपने को पुलिस टीम से घिरा पाकर कूदकर भागने में सफल रहा। साथ ही ट्रक के रुकते ही उसमें आगे व पीछे बैठे करीब 25-26 व्यक्ति भागने में सफल रहे। पुलिस टीम मौके से सिर्फ दो व्यक्तियों को ही पकड़ पायी। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम हरिहर नोना पुत्र कतर नोना व ठाकुर नोना पुत्र नन्हू नोना निवासीगण कोलमोदीपुर थाना महराजगंज बताया। गिरफ्तार हरिहर नोना के पास से तलाशी में एक चापड़ बरामद हुआ तथा ट्रक पर 12 गोवंशीय पशु (गाय, सांड़, बछिया) बरामद हुए। जिन्हें काफी निर्दयता पूर्वक ट्रक में लोड किया गया है जिसमें कुछ पशु घायल भी है।
लालपत पुत्र रेंगई, सिद्धार्थ उर्फ मिट्ठू पुत्र हरिहर नोना, भंडूल नोना पुत्र राजदेव, राजदेव नोना पुत्र स्व0 कुमार, मलाई नोना पुत्र विश्वनाथ, बछरू उर्फ रामसागर पुत्र मुन्नीलाल, अरविन्द नोना पुत्र लालचन्द, मटरु पुत्र लालचन्द्र, लालू नोना पुत्र लालचन्द्र, जितेन्द्र नोना पुत्र स्व0 जवाहर, लालचन्द्र पुत्र पत्तर, प्रभु पुत्र फूलचन्द्र, कृष्ण मोहन पुत्र रामसागर, श्रीपत पुत्र रेंगई निवासीगण कोलमोदीपुर, थाना महराजगंज व एजाजुल पुत्र सिराजुल निवासी चकभकुँआ पोस्ट देवरिया बुजुर्ग थाना राजेसुल्तानपुर जिला अम्बेडकरनगर, कल्लू निवासी बिन्दवल जयराजपुर (खरिगा) थाना बिलरियागंज, पप्पू निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज, आलम निवासी गौरा थाना कप्तानगंज, समीम, रियाजुद्दीन व सकील निवासीगण विन्दवल जयराजपुर थाना बिलरियागंज तथा 03 अज्ञात व्यक्ति फरार हो गये।
गिरफ्तार व्यक्तियों ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उनका एक समूह है, जो गोवंशीय छूट्टा, आवारा पशुओं को पकड़कर ट्रक में भरकर बिहार के रास्ते बंगाल राज्य के पंण्डुआ स्थान पर ले जाकर काट कर इनका मांस विक्रय करते है। विक्रय से प्राप्त पैसे की हम सभी लोग तथा ट्रक मालिक व ड्राइवर सहित आपस में बांट लेते है। ट्रक का नम्बर प्लेट बदलकर गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट बना कर लगा देते है, जिससे पकड़ में ना आये।
No comments