Breaking Reports

जि0पं0 सदस्य के लिए जिला मुख्यालय तथा ग्रा0पं0 सदस्य, प्रधान एवं बीडीसी की नामांकन प्रक्रिया विकास खण्ड मुख्यालयों पर होगी


आजमगढ़ : ग्राम पंचायतों के सदस्यों, प्रधानों, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना निर्गत किये जाने के पश्चात जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले स्तर से सार्वजनिक सूचना निर्गत की जायेगी। निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत होने से नामांकन की प्रक्रिया आरम्भ हो जायेगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) राजेश कुमार ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिला मुख्यालय पर तथा सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत पद की नामांकन प्रक्रिया विकास खण्ड मुख्यालयों पर होगी।

सदस्य जिला पंचायत पद का नामांकन कलेक्ट्रेट में निर्वाचन अधिकारी कक्ष हेतु न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन कक्ष संख्या-31 प्रथम तल, वार्ड संख्या 1 से 13 तक का नामांकन न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व कक्ष संख्या-31 प्रथम तल, वार्ड संख्या 14 से 23 तक का नामांकन न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी कक्ष संख्या-32 प्रथम तल, वार्ड संख्या 24 से 35 तक का नामांकन न्यायालय उप जिलाधिकारी सगड़ी (न्यायिक) कक्ष संख्या-32 प्रथम तल, वार्ड संख्या 36 से 46 तक का नामांकन न्यायालय अतिरिक्त अधिकारी तृतीय कक्ष संख्या-53 द्वितीय तल, वार्ड संख्या 47 से 58 तक का नामांकन न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर (न्यायिक), कक्ष संख्या-52 द्वितीय तल, वार्ड संख्या 59 से 68 तक का नामांकन न्यायालय सहायक महानिरीक्षक स्टैम्प कक्ष संख्या-51 द्वितीय तल, वार्ड संख्या 69 से 76 तक का नामांकन न्यायालय उप जिलाधिकारी सगड़ी एवं निजामाबाद, कक्ष संख्या 50 द्वितीय तल तथा वार्ड संख्या 77 से 84 तक का नामांकन न्यायालय उप संचालक चकबन्दी कक्ष संख्या 42 द्वितीय तल, में होगा।

No comments