भारी मात्रा में मिलावटी शराब व स्प्रिट बरामद, महिला समेत तीन गिरफ्तार
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर तरवां थाना पुलिस आज शनिवार को क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम शेरजहांपुर से दो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार होकर मिलावटी देशी शराब बेचने के लिये शाहगंज जाने वाले है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम खानजहापुर पुलिया के पास पहुंचकर ग्राम शेरजहांपुर से आने वाले व्यक्तियों का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद दो मोटरसाइकिलों पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये, जिन्हे देखते ही मुखबिर ने इशारे से बताया कि वही दोनों है, जो मोटर साइकिल की डिग्गियों में शराब की शीशियों को भरकर शाहगंज बेचने के लिए जा रहे हैं। मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को दोनों तरफ से घेरते हुए रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों व्यक्तियों ने अपनी-अपनी मोटरसाइकिल को मोड़कर कर भागने का प्रयास किये कि पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम परघट यादव पुत्र स्व0 रामराज यादव, महीप यादव पुत्र परघट यादव, निवासी-शेरजहांपुर, थाना-पवई बताया।
पकड़े गये दोनों व्यक्तियों ने बताया कि यह शराब की शीशिया अपने घर पर बनाते है, जिसमें कई लोग शामिल है। इन शीशियों को बनाने के लिए नकली रैपर, क्यूआरकोड, ढ़क्कन, खाली शीशिया, पैकिंग मशीन आदि का प्रयोग करते है। तैयार की गयी शीशियों को दोनों लोग बेचने के लिए शाहगंज ले जा रहे थे। तत्पश्चात उक्त टीम गिरफ्तार व्यक्तियों के घर ग्राम शेरजहांपुर पहुंच कर दबिश दिया, जहां पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे। मौजूद महिला आरक्षियों द्वारा भाग रहे लोगों में से एक महिला को पकड़ लिया गया तथा 4 लोग मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़ी गयी महिला मीना देवी परघट यादव की पत्नी है। एक सफेद रंग की पन्नी में 11 हजार रुपये बरामद हुआ, जो शराब की बिक्री का पैसा था। फरार व्यक्तियों के बारे में महिला ने बताया कि एक मेरे घर का शरद यादव उर्फ मिन्टू है तथा 3 गांव के ही प्रमोद यादव पुत्र हरिनाथ यादव, अमित सिंह पुत्र श्रीकृष्ण सिंह व बब्लू सिंह पुत्र सत्यव्रत सिंह है, जो शराब के कारोबार में हिस्सेदार है।
No comments