बैंक से गन व सिक्के चुराने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार
कन्धरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक प्रशान्त श्रीवास्तव एवं सर्विलांस सेल प्रभारी उ0नि0 राजकुमार सिंह अपनी अपनी टीम के साथ मोतीगंज बाजार में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि एक बाइक से तीन व्यक्ति जयराजपुर बिलरियागंज की तरफ से बैंक से चोरी की गयी डी.बी.बी.एल. गन के साथ कपसा होकर कप्तानगंज की ओर जाने वाले है। इस सूचना पर उक्त टीम मुखबिर के बताये हुये स्थान ग्राम कोहड़ीखुर्द के कपसा गांव की ओर जाने वाली पुलिया के पास खड़े होकर व्यक्तियों का इंतजार करने लगे। कुछ समय बाद जयराजपुर की तरफ से एक बाइक आती हुयी दिखायी दी। पुलिस टीम ने घेरकर बाइक सवार व्यक्तियों को कोहड़ी कपसा मोड़ तिराहे पर पकड़ लिया। बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति दीपक माली पुत्र देवराज माली निवासी बघैला भगतपुर थाना बिलरियागंज के पास से डी.बी.बी.एल. लाईसेन्सी बन्दूक व 10 जिन्दा कारतूस बरामद किया। बाइक पर के बीच में बैठे व्यक्ति इल्ताफ शेख पुत्र मो0 आजमशेख निवासी बघैला भगतपुर थाना बिलरियागंज के पास से एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस तथा एक लोहे का एंगिल ग्राईन्डर तथा चालक विनोद चौहान पुत्र लालबिहारी चौहान निवासी लंगरपुर थाना बिलरियागंज के पास से एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस बरामद किया।
पूछताछ में तीनों ने अपने जुर्म को स्वीकार करते हुये बताया कि डी.बी.बी.एल. गन को अनवरगंज बैंक से चुराया है। बिलरियागंज व कन्धरापुर के क्षेत्र में चोरी की घटना करके अपना खर्च चलाते है। हम लोग रैकी कर इल्ताफ शेख के ट्यूबवेल पर खाना बनाकर खाकर 7 अप्रैल को करीब 12.30 बजे रात्रि मेें दीपक की बाइक पर बैठकर अनवरगंज बैंक के पास आये। ग्राईन्डर आरी लेकर गेट का ताला काटकर अन्दर गये। अन्दर से एक दो नाली बन्दूक व 10 कारतूस तथा तीन प्लास्टिक की बोरी में कुछ सिक्के जो पोटली में रखे थे चुराकर बाहर आये और हम तीनों लोग अपने घर चले गये। चोरी किये हुये तीन बोरी सिक्के को इल्ताफ शेख के ट्यूवबेल पर छुपाकर रखा है। उक्त बदमाशों की निशादेही पर पुलिस ने तीन बोरी सिक्के बरामद किये। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज किया है।

No comments