सरकारी ठेके पर मिलावटी शराब के धंधे का पर्दाफ़ाश, दो गिरफ्तार
आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र में देशी शराब के सरकारी ठेके पर चल रहे अवैध मिलावटी शराब के कारोबार का पर्दाफ़ाश हुआ है। छापेमारी कर अपमिश्रित शराब, नकली क्यूआर कोड, ढक्कन, शीशियां समेत दो व्यक्ति गिरफ्तार किये गये हैं।
आबकारी इंस्पेक्टर रमेश यादव ने अपनी टीम व पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर सरायमीर थाना क्षेत्र में स्थित देशी शराब के सरकारी ठेके पर छापेमारी किया। इस दौरान वहां से 124 पौवा अपमिश्रित देशी शराब, 110 अवैध नकली ढक्कन, 640 नकली QR कोड, पानी की टंकी में रखी लगभग 6 लीटर अवैध शराब व बिक्री के 196180 रुपये बरामद हुए हैं। छापेमारी के दौरान संजय सिंह पुत्र रामलखन सिंह ग्राम रसूलपुर उर्फ पासी पुर थाना कप्तानगंज व संजय कुमार पुत्र सीतल प्रसाद ग्राम बसन्तपुर थाना हथगाँव जनपद फतेहपुर गिरफ्तार किये गये हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों का चालान न्यायालय किया गया है।

No comments