पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाला 15 हजार का ईनामियां गिरफ्तार
बिलरियागंज थाना क्षेत्र में 17 अप्रैल को सिपाही संजीव कुमार सिंह व संगम कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि थाने का हिस्ट्रीशीटर और टाप-10 का अपराधी प्रदीप यादव अपने घर ग्राम शहाबुद्दीनपुर में अपने 5-6 साथियों के साथ देशी शराब लेकर आया है, जिसे वह अपनी माँ (प्रधान पद की प्रत्याशी) को जिताने हेतु चुनाव में मतदाताओं को अपने समर्थन में करने के लिए बाँट रहा है और शेष शराब को अपने गाड़ी में रखा है। इस सूचना पर दोनों पुलिसकर्मी मौके पर प्रदीप यादव के घर के करीब पहुँच गये। वहां पर प्रदीप यादव अपने दो भाइयों तथा 5-6 साथियों के साथ घर पर मौजूद था।
पुलिसकर्मी जैसे ही उनके पास पहुँचें तो उन्होंने पुलिस पर ईंट, पत्थर चलाने लगे, जिसमें दोनों पुलिसकर्मियों को गम्भीर चोटे आयी। उक्त पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना तुरंत थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष काफी संख्या में पुलिस बल साथ मौके पर पहुँचें तो हमलावरों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इस घटना के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर प्रदीप यादव, जगदीप यादव व संदीप यादव पुत्रगण रामबदन यादव निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज एवं एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई। प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 15 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित है।
बिलरियागंज थाना पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को जैगहा बाजार में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर ने आकर सूचना दिया कि इनामिया अपराधी प्रदीप यादव लखनऊ से अपने घर आने वाला हैं। इस सूचना पर पुलिस व एसटीएफ की टीम जैगहा बाजार से बिलरियागंज चुंगी पर पहुँचकर उक्त आरोपी प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया।
No comments