Breaking Reports

सो रहे वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या


आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल पर सो रहे वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने वृद्ध को मृत हाल में पाया तो सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


  मेंहनगर थाना क्षेत्र में रामपुर बढ़ौना गांव निवासी महेंद्र सिंह पुत्र स्व. कल्पनाथ सिंह का घर से कुछ दूर गांव के सीवान में ट्यूबवेल है। बृहस्पतिवार की रात वह ट्यूबवेल पर सोने के लिए चले गये। देर रात अज्ञात लोगों ने वृद्ध पर धारदार हथियार से हत्या कर दी। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने उन्हें चारपाई पर ही मृत हाल में पाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दे दी। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक के पुत्र ने बताया कि ट्यूबवेल पर स्टेबलाइजर लगा है, जिसे तीन दिन पूर्व भी चुराने की कोशिश हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि बीती रात चोरी के इरादे से आए बदमाशों ने विरोध करने पर वृद्ध की हत्या कर दी हो।

No comments