Breaking Reports

टीजीटी की परीक्षा देते पकड़ा गया एक नकलची


आजमगढ़ : जिले में शनिवार को टीजीटी (स्नातक शिक्षक संवर्ग) की परीक्षा दो पालियों में कड़ी सुरक्षा व निगरानी के बीच सकुशल संपन्न हो गई। इस दौरान शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में प्रथम पाली में नकल कर रहे एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया। आरोपित परीक्षार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए जिले के आला अधिकारी भी भ्रमणशील रहे।

शहर स्थित शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में प्रथम पाली की परीक्षा में सी ब्लाक में परीक्षा दे रहे संदीप राजभर नाम का परीक्षार्थी बार-बार कक्ष से निकल कर बाथरूम जा रहा था। ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ी तो उसने उसकी तलाशी ली। उसके पास से चिट मिली। जिसके बाद उसे शहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। कोतवाल केके गुप्ता ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

 मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और डीआइजी अखिलेश कुमार ने राजकीय बालिका इंटर कालेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। कुछ परीक्षार्थियों के मास्क न लगाने और सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद एक कक्ष में महिला परीक्षार्थी दूसरे से बात करती मिली, जिस पर कड़ी चेतावनी दी। डीएम राजेश कुमार व एसपी सुधीर सिंह ने इंटरमीडिएट कालेज सठियांव, श्री दुर्गा जी इंटमीडिएट कालेज एवं पीजी कालेज चंडेश्वर परीक्षा का निरीक्षण किया।

No comments