टीजीटी की परीक्षा देते पकड़ा गया एक नकलची
शहर स्थित शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में प्रथम पाली की परीक्षा में सी ब्लाक में परीक्षा दे रहे संदीप राजभर नाम का परीक्षार्थी बार-बार कक्ष से निकल कर बाथरूम जा रहा था। ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ी तो उसने उसकी तलाशी ली। उसके पास से चिट मिली। जिसके बाद उसे शहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। कोतवाल केके गुप्ता ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और डीआइजी अखिलेश कुमार ने राजकीय बालिका इंटर कालेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। कुछ परीक्षार्थियों के मास्क न लगाने और सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद एक कक्ष में महिला परीक्षार्थी दूसरे से बात करती मिली, जिस पर कड़ी चेतावनी दी। डीएम राजेश कुमार व एसपी सुधीर सिंह ने इंटरमीडिएट कालेज सठियांव, श्री दुर्गा जी इंटमीडिएट कालेज एवं पीजी कालेज चंडेश्वर परीक्षा का निरीक्षण किया।

No comments