Breaking Reports

सिलिंडर के पाइप में रिसाव के चलते लगी आग, दो की मौत व एक हालत गंभीर


आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल इमामगढ़ मोहल्ले में रविवार की शाम घर में रसोई गैस सिलिंडर के पाइप में रिसाव के चलते आग लग गई। इस हादसे में दो मासूम बच्चियों की झुलस कर मौत हो गई। वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, माहुल इमामगढ़ निवासी दिनेश यादव कस्बा में ही एक मिठाई की दुकान पर काम करता है। रविवार की शाम उसकी पत्नी माधुरी रसोई में खाना बना रही थी। रसोई में ही उसकी तीनों बच्चियां दीपांजलि(11), सियांशी(6) और श्रेजल(4) भी मौजूद थी। माधुरी किसी काम से रसोई से बाहर चली गई, लेकिन बच्चियां वहीं पर थीं। इसी दौरान गैस सिलिंडर के पाइप और रेगुलेटर से हुए रिसाव के चलते आग लग गई। तीनों बच्चियां आग की चपेट में आकर झुलस गईं। चीख-पुकार सुनकर मां माधुरी के साथ ही आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। लोगों ने किसी तरह बालू आदि डाल कर आग पर काबू पाया और तीनों बच्चियों को रसोई से निकाल कर इलाज के किए कस्बा स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दीपांजलि व सियांशी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, श्रेजल को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के परिजनों में कोहराम मच गया है।

No comments