Breaking Reports

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद अधेड़ की मौत, परिजनों व ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


आजमगढ़ : जिले के मेंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना टीका लगवाने के बाद एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ी और एक घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन व ग्रामीण मृतक का शव लेकर सीएचसी पर पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, मेंहनगर थाना के देवईत गांव निवासी रामपति राम (54) बुधवार को अपने भाभी सोचनी देवी के साथ कोरोना का टीका लगवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर गये। उसे टीका लगने के बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी। भाभी ने अस्पताल प्रशासन को जानकारी दी तो रामपति का प्राथमिक उपचार किया गया और फिर घर भेज दिया गया। घर पहुंचते ही रामपति राम की तबीयत काफी बिगड़ गई। जब तक उसे कहीं इलाज के लिए ले जाया जाता तब तक उसकी मृत्यु हो गयी। ग्रामीण मृतक का शव लेकर तत्काल सीएचसी पर पहुंच गए और मेंहनगर-बिंद्रा बाजार मार्ग पर जाम लगा दिया।

ग्रामीण जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। मृतक दो पुत्रों का पिता था। देर शाम तक ग्रामीण जिलाधिकारी को बुलाने की मांग को लेकर मौके पर अड़े हुए थे। मेंहनगर थाना पुलिस उन्हें समझाने में जुटी थी।

No comments