Breaking Reports

छुट्टा पशु से बचने के चक्कर में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवक पशुओं से बचने के चक्कर में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के गौराबारी गांव निवासी बच्चे लाल (32) पुत्र रामवृक्ष और संतोष (23) पुत्र श्यामलाल दोनों चाचा भतीजा हैं। बृहस्पतिवार की देर रात बाइक से मुबाकरपुर में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। अभी वे कुकुड़ीपुर गांव के पास ही पहुंचे थे कि अचानक छुट्टा पशु सड़क पर आ गये। उससे बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से टकरा गयी।बच्चे लाल ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि संतोष की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चेलाल एक पुत्र का पिता था। वहीं संतोष विवाहित तो था लेकिन उसे कोई बच्चा नहीं थे।

No comments