Breaking Reports

गैंगेस्टर मामले में मुख्तार अंसारी गिरोह के श्याम बाबू पासी की स्कॉर्पियों जब्त


आजमगढ़ : पुलिस माफिया मुख्तार अंसारी व उसके गिरोह के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी  क्रम में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के खास अनुज कन्नौजिया के यहां कुर्की की कार्रवाई के बाद अब श्यामबाबू पासी की स्कॉर्पियो जब्त कर लिया है।

   तरवां थाना में वर्ष 2014 में ठेकेदार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में माफिया समेत दस लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी। इस मुकदमे में श्यामबाबू पासी भी शामिल है, जो वर्तमान में जेल की सलाखों के पीछे है। विवेचक स्वाट प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव को विवेचना के दौरान श्यामबाबू पासी द्वारा जरामय की अवैध कमाई से पत्नी सावित्री के नाम खरीदी गई स्कार्पियों की जानकारी हुई। इसके बाद गैंगेस्टर एक्ट के तहत श्यामबाबू पासी की इस संपत्ति को भी उसके गांव मेंहनगर थाना क्षेत्र के वीरपुर से जब्त करने की कार्रवाई की गई।

No comments