एसपी ने चलाया विशेष अभियान, खुले में शराब पीने पर 37 गिरफ्तार
Photo : Getty |
आजमगढ़ : एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले की पुलिस ने खुलेआम सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। ऐसी क्रम में सोमवार की रात पुलिस ने चेकिंग अभियान चला कर खुले में शराब पीने वाले 37 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। एसपी ने खुले स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। रात में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 37 व्यक्तियों को पकड़ा। जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल परीक्षण के पश्चात उनके विरूद्ध विधिक कार्रवाई की गई। एसपी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सायं काल में मार्केटिंग के निकलने वाले लोग (माताएं एवं बहनें) अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।
No comments