Breaking Reports

भाजपा ने 45 उम्मीदवारों की एक और लिस्‍ट जारी की, देखें दयाशंकर सिंह और अन्य को कहां से मिला टिकट



लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार देर रात अपने 45 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। भाजपा ने अमेठी से राजा डॉ. संजय सिंह, पडरौना से मनीष जायसवाल और बलिया नगर सीट से भाजपा उपाध्‍यक्ष दयाशंकर सिंह को मैदान में उतारा है। भाजपा ने 45 उम्मीदवारों में से 6 महिलाओं को टिकट दिया हैं, जिसमें कोरांव से राजमणि कोल, बाराबंकी से राजकुमारी मौर्य, रुधौंली से संगीता प्रताप जायसवाल, सलेमपुर से विजयलक्ष्‍मी गौतम, गाजीपुर से संगीता बलवंत बिंद और मुहम्‍मदाबाद से अलका राय को मैदान में उतारा है।

    अमेठी से संजय सिंह, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष वाजपेयी, बाराबंकी से डॉ. रामकुमारी मौर्य, कोरांव से राजमणि कौल, टाण्डा से कपिलदेव वर्मा, आलावपुर से त्रिवेणी राम, अकबरपुर से धर्मराज निषाद, पडरौना से मनीष जायसवाल, सलेमपुर से विजयलक्ष्मी गौतम, फूलपुर पवई से रामसूरत राजभर, घोसी से विजय राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी ने बलिया नगर से दयाशंकर सिंह, गाजीपुर से संगीत बलवंत बिंद, मुहम्मदाबाद से अलका राय, वाराणसी उत्तर से रवींद्र जायसवाल, वाराणसी दक्षिण से नीलकंठ तिवारी, वाराणसी कैंट से सौरभ श्रीवास्तव, भदोही से रवींद्र त्रिपाठी, मिर्जापुर से रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान से रमाशंकर पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।







No comments