गिरफ्तार आतंकी सबाउद्दीन के घर पहुंची एटीएस, मुहल्ले के तीन युवकों को हिरासत में लेकर की पूछताछ
आजमगढ़ : ISIS के संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन के घर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो महमूदपुर गांव में एटीएस की टीम गुरुवार की सुबह पहुंच गई। मुहल्ले के तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तीनों से करीब छह घंटे तक पूछताछ करने के बाद एटीएस की टीम लखनऊ रवाना हो गई।
ISIS के संदिग्ध आतंकी मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो महमूदपुरा निवासी सबाउद्दीन आजमी को नौ अगस्त को लखनऊ एटीएस ने उसके घर से गिरफ्तार किया था। इसी मामले में गुरुवार को सुबह एटीएस की टीम मुबारकपुर पहुंची। स्थानीय पुलिस के साथ सबाउद्दीन के घर गई टीम ने करीब दस मिनट तक परिजनों से बातचीत की। इसके बाद टीम मुहल्ले में जनरल स्टोर चलाने वाले एक युवक के घर पहुंची। सूत्रों के अनुसार एटीएस ने उससे एक पेनड्राइव व चिप के बारे पूछताछ की। शुरुआत में आनाकानी करने के बाद युवक ने तीस मीटर पर स्थित एक पोखरे के पास ले जाकर कुछ जानकारी दी।
पूछताछ के बाद एटीएस युवक और उसी मुहल्ले के एक मदरसा शिक्षक व एक छात्र को हिरासत में लेकर मुबारकपुर थाने में पहुंची। करीब छह घंटे तक थाने में पूछताछ करने के बाद एटीएस ने तीनों को छोड़ दिया। शाम करीब पांच बजे एटीएस की टीम लखनऊ रवाना हो गई। आजमगढ़ के एसपी समेत थाना पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया वही ओसामा के परिचितों के अनुसार किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस संभवत: पेन ड्राइव के बारे में जानकारी की जा रही थी जो सबाउद्दीन ने ओसामा को दिया था।
No comments