सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर किया गया मार्ग परिवर्तित, प्रतिबंधित रहेगा वाहनों का परिचालन
आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में आगमन को लेकर 4 अगस्त को शहर के कई मार्गों पर सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात प्रतिबंधित रहेगी। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल ने बताया कि वाराणसी व जौनपुर से गोरखपुर की ओर जाने वाले बड़े वाहन मुहम्मदपुर से फरिहां, निजामाबाद से तहबरपुर होते हुए मंदुरी, सेंहदा, बिलरियागंज, जीयरपुर होकर निकलेंगे। मऊ की तरफ से आने वाले बड़े वाहन हाइडिल चौराहा (सिधारी) से छतवारा चौराहा, हुसैनगंज तिराहा, बेलइसा तिराहे से होते हुए जाएंगे। गोरखपुर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन जीयरपुर से मुबारकपुर, सठियांव चौराहा होते हुए निकलेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर इस मार्ग से आएंगे वाहन
कार्यक्रम स्थल में बसें व चार पहिया वाहन रानी की सराय की तरफ से रेलवे स्टेशन की तरफ आएंगे व पहलवान तिराहा होते हुए हरवंशपुर तिराहा से आरटीओ तिराहा कार्यालय होते हुए भदुली पुल के दाहिने से फोरलेन होते हुए भंवरनाथ चौराहे से जुनैदगंज, हाफिजपुर चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। जहानागंज, छतवारा की तरफ से आने वाले वाहन हाइडिल चौराहा, बैठौली तिराहा, हाफिजपुर चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। मुबारकपुर की तरफ से आने वाले वाहन बैठाली तिराहा से हाफिजपुर चौराहा हुए जाएंगे। अतरौलिया-कंधरापुर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन भंवरनाथ से जुनेदगंज, हाफिजपुर चौराहा से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। जीयनपुर की तरफ से आने वाले वाहन हाफिजपुर चौराहा से कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे।
इस मार्ग से होगा रोडवेज बसों का आवागमन
वाराणसी व जौनपुर जाने वाली रोडवेज बसें बागेश्वर चौराहा, हरवंशपुर तिराहा, पहलवान तिराहा से रेलवे स्टेशन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगी। वाराणसी व जौनपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें पहलवान तिराहा, हरवंशपुर तिराहा, बागेश्वर चौराहा से होते हुए रोडवेज परिसर में पहुंचेगी। मऊ व गाजीपुर की तरफ जाने वाली रोडवेज बसें डिपो से बागेश्वर चौराहा, हरवंशपुर तिराहा, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा होते हुए निकलेंगी। गोरखपुर की तरफ जाने वाली बसें बागेश्वर चौराहा, हरवंशपुर तिराहा, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा, बेठौली तिराहा, हाफिजपुर चौराहा से जीयनपुर होते हुए जाएंगी। गोरखपुर की तरफ से आने वाली बसें इस मार्ग से डिपो में जाएंगी। लखनऊ जाने वाली बसें बागेश्वर चौराहा, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा, बेठौली तिराहा, हाफिजपुर चौराहा, भँवरनाथ से सेंहदा (कंधरापुर) होते हुए जाएंगी।
यहां से होगा निजी बसों का आवागमन
वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ की तरफ से आने व जाने वाली सभी निजी बसें नरौली तिराहा तक आकर पुन: उसी मार्ग से निकल जाएंगी। गोरखपुर व अंबेडकर नगर की तरफ से आने वाली बसें भंवरनाथ, हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा, नरौली तिराहा तक आएंगी और पुनः इसी मार्ग से वापस भी होंगी।
No comments