Breaking Reports

जिला कारागार में बरेली से आई टीम ने की छापेमारी



आजमगढ़ : जिला कारागार में डीएम-एसपी के औचक निरीक्षण के दौरान 12 मोबाइल व आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी के बाद मंगलवार को बरेली कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत यादव के नेतृत्व में पहुंची टीम ने औचक निरीक्षण किया। दोपहर में दो बजे शुरू हुआ तलाशी अभियान रात में साढ़े आठ बजे तक जारी रहा। इस दौरान आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद होने की सूचना है। हालांकि किसी अधिकारी ने इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं की है।

मंगलवार को बरेली जेल अधीक्षक शशिकांत यादव के नेतृत्व में 50 की संख्या में जवान पहुंचे थे। जांच शुरू हुई तो बैरक से लेकर बाथरूम तक की डीप सर्च मेटल डिटेक्टर की मदद ली गई। बंदियों से विस्तार पूर्वक समस्या से अवगत हुए। सूत्रों की माने तो जेल में एक बार फिर आधा दर्जन भर मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। एक सप्ताह पूर्व डीएम-एसपी की छापेमारी में 12 मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ था। उसके बाद से ही जेल प्रशासन शुचिता को लेकर अलर्ट हो गया है। उच्चाधिकारी विशेष टीम भेजकर तलाशी करा रहे हैं जिससे कोई बचने न पाए। डीएम विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट पर जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर समेत छह कारागार कर्मी निलंबित किए जा चुके हैं। नवागत जेलर विकास कटियार ने भी एक मोबाइल बरामद किया था।

No comments