असम राज्य से कंटेनर में अवैध गांजा लेकर आ रहा एक तस्कर गिरफ्तार
आजमगढ़ : तरवां थाना पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार को अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक कुंतल अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत सात लाख रूपए से अधिक बताई जा रही है।
आज गुरुवार को तरवां थाना पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि अवैध गांजा लदा हुआ एक कंटेनर असम राज्य से चल कर बाहरियाबाद से तरवां की ओर जा रहा है। तरवां पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से एक व्यक्ति मुकेश यादव पुत्र रामदुलारे यादव निवासी गहनी फौलादपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। कंटेनर के अन्दर लदी धान की भूसी में 10 पैकेट अवैध गांजा छिपाकर रखा हुआ मिला। प्रत्येक पैकेट का वजन 10-10 किग्रा है, जिसकी कीमत लगभग 07 लाख रूपये बतायी जा रही है। पुलिस ने बरामद कंटेनर समेत गांजे को सीज़ कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी है।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह असम राज्य के उदालगुडी से गाँजा लोड कराकर लाता है। गाँजा लोड कराने वाले का नाम पता नहीं जानता है परन्तु गाँजा मगाँने वाले व्यक्ति का नाम सुनील यादव निवासी गहनी फौलादपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर है। साहबराज को खरिहानी मे देता है। एक चक्कर का गाड़ी भाड़ा व अन्य खर्चे के 80 हजार रुपये उसे मिलते है।
.png)
No comments