Breaking Reports

हिन्दू जागरण मंच ने डीआईओएस का फूंका पुतला, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप


आजमगढ़ : हिन्दू जागरण मंच ने डीआईओएस कार्यालय पर भ्रष्टाचार के विरोध में डीआईओएस का पुतला फूंका। इस दौरान लोगों ने डीआईओएस पर फर्जी टीसी पर नौकरी करने वाले पर शिक्षक पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

हिन्दू जागरण मंच ने आरोप लगाया कि सगड़ी तहसील क्षेत्र में स्थित मौलाना आजाद इंटर कालेज अंजान शहीद के प्रधानाचार्य के शैक्षिक अभिलेख जांच में फर्जी पाए जाने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नही हुई है। जबकि जेडी द्वारा डीआईओएस को उक्त शिक्षक को प्रधानाचार्य पद से हटाकर दूसरे को चार्ज देते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। इसके बावजूद डीआईओएस कार्रवाई करने से कतरा रहे है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ गुमराह किया जा रहा है।

हिन्दू जागरण मंच ने मांग की है कि तीन दिन के अंदर फर्ज़ी दस्तावेज पर कार्यरत प्रधानाचार्य को हटाकर किसी अन्य को चार्ज दिया जाय। प्रदर्शन करने वाले में जिलाध्यक्ष विपिन सिंह, सत्यविजय राय, अभय प्रताप सिंह, निखिल पांडेय, सौरभ, शिवम मिश्र, रवि प्रताप सिंह, धनेश्वर सिंह, विनय राय, आदि शामिल रहे।

No comments