Breaking Reports

फतेहगढ़ जेल में बंद सपा विधायक रमाकांत यादव की कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में हुई पेशी


आजमगढ़ : फतेहगढ़ जेल में बंद पूर्व सांसद व फूलपुर पवई से वर्तमान समाजवादी पार्टी विधायक रमाकांत यादव को शनिवार सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी के लिए आजमगढ़ लाया गया। एमपी एमएलए कोर्ट में रमाकांत यादव पेश हुए। जहां हरिजन बनाम सवर्ण मुकदमे में बतौर मुजरिम अपना बयान दर्ज कराया। अब अगली सुनवाई 29 अक्तूबर को होगी।

एमपी-एमएलए कोर्ट ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में विधायक रमाकांत यादव की पेशी हुई। सरायमीर थाने में हरिजन बनाम सवर्ण के एक पुराने मुकदमे में सेक्शन 313 सीआरपीसी के तहत रमाकांत यादव ने बतौर मुजरिम अपना बयान दर्ज कराया। अदालत ने बचाव पक्ष की तरफ से बहस के लिए 29 अक्टूबर तारीख नियत की है। रमाकांत यादव को सबसे पहले फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच सिधारी थाने पर ले आया गया। कोर्ट के खुलने तक रमाकांत वहीं पर रहे। इस दौरान सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव समेत तमाम सपाई उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही कोर्ट का समय हुआ पुलिस कड़ी सुरक्षा में रमाकांत यादव को कोर्ट लेकर पहुंची।

रमाकांत यादव पर अंबारी में फायरिंग के अलावा चक्का जाम व हरिजन बनाम सवर्ण के मुकदमा चल रहा है। जुलाई में कोर्ट में हाजिर भी हुए थे। इसके बाद इसी वर्ष फरवरी माह में माहुल में हुए जहरीली शराब कांड मामले में भी विवेचना में पुलिस ने उनका नाम प्रकाश में लाया था। 25 जुलाई से ही आजमगढ़ जेल में बंद थे। कुछ दिन पूर्व ही उनको फतेहगढ़ जेल ट्रांसफर किया गया था।

No comments