राष्ट्रपति से मिले हरिहरपुर घराने के कलाकार, किया निवेदन
आजमगढ़ : 18 अगस्त शुक्रवार को हरिहरपुर घराना के वरिष्ठ कलाकारों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। कलाकारों ने राष्ट्रपति से संगीत संबंधित विधा व लोक विधा के संदर्भ में चर्चा की।
शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से हरिहरपुर घराना के वरिष्ठ कलाकार व संस्था प्रमुख हरिहरपुर घराना संगीत संस्थान व उनके साथ अजय मिश्र के गुरु के छोटे सुपुत्र अनुराग मिश्र, राहुल मिश्र, आयुष मिश्र, नितीश मिश्र व नितीश की धर्म पत्नी ज्योति मिश्रा मिले। इस दौरान संगीत संबंधित विधा व लोक विधा के संदर्भ में देरों चर्चा किए।
अजय मिश्र ने महामहिम को लोक विधा के बारे में अवगत कराया। राष्ट्रपति से निवेदन किया कि बहुत से लोक विधा जैसे झूमर, खेमटा, चैता व धान के रोपाई में जो गीत गाया जाता है व सोहर गीत ये सब विधा अब दम तोड़ रही है। आप महामहिम इन सब विधा को जीवित करने हेतु केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा ज्यादा से ज्यादा सहयोग इन लोक विधा व लोक कलाकार को दिलाने की महती कृपा करें। मीडिया से बातचीत में अजय मिश्र ने कहा कि हरिहरपुर घराना को विश्व पटल पर पहुंचाने का काम करने को वो तत्पर हैं।
No comments