स्कूल गेट पर छात्रा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर की नारेबाजी, फोर्स के साथ पहुँचें सीओ सिटी
आजमगढ़ : स्कूल में छात्रा श्रेया तिवारी की मौत मामले में प्रधानाध्यापिका और क्लास टीचर की गिरफ्तारी के विरोध में विद्यालय संगठन ने 8 अगस्त को पूरे प्रदेश में एक साथ स्कूल बंद कर दिया था। जिसके विरोध में अभिभावक महासंघ ने बुधवार को सभी से अपने बच्चों को स्कूल न भेजने की अपील की। इस अपील पर अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। सिधारी थाना क्षेत्र स्थित स्कूल के गेट पर सुबह के समय विद्यार्थियों ने छात्रा के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर हंगामा किया। निजी स्कूलों के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर सीओ सिटी गौरव शर्मा मौके पर पहुंचे और बच्चों को समझाकर बुझाकर शांत कराया।
चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज में छात्रा की आत्महत्या मामले में गिरफ्तारी होने के विरोध में मंगलवार को निजी विद्यालय बंद किये गये थे। उधर, छात्रा को न्याय दिलाने और निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए बुधवार को अभिभावक महासंघ ने बच्चों को विद्यालय न भेजने की अपील की थी। अपील के मद्देनजर कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजा। सिधारी क्षेत्र में अभिभावक महासंघ की अपील का असर देखने को मिला। तिवारीपुर स्थित महादेवी इंटर कालेज के खुलने के समय छात्र जमा हो गए और छात्रा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही स्कूली बसों को भी रोका। छात्रों की भीड़ में कई अन्य कॉलेजों के छात्र भी शामिल थे। सूचना मिलते ही सीओ सिटी गौरव शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने छात्रों को सड़क से हटाकर आवागमन बहाल कराया। घंटों मशक्कत के बाद सीओ सिटी विद्यार्थियों को समझा-बुझाकर शांत कराने में कामयाब हुए।

No comments